
Saif Ali Khan Attack: पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने के बाद इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। एक अनजान शख्स रात 2 बजे उनके घर में घुसा और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद एक्टर घायल हो गए। इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस घर के आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने हमले की जांच के लिए 7 टीम गठित की हैं। बता दें, सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका अपार्टमेंट बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर सैफ के घर में चोर कैसे घुसे?
सैफ के घर में कैसे घुसा चोर?
मुंबई पुलिस का कहना है कि हमलावर नौकरानी के कमरे के जरिए ही सैफ के घर में घुसा। इसके बाद वो बच्चों के कमरे में घुस गया। जब नौकरानी को पता चला तो उसने हमलावर को रोका। आवाज सुनकर सैफ भी कमरे में गए और हमलावर ने उनपर हमला कर दिया।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम का कहना है कि उन्हें रात करीब 3 बजे के आसपास जानकारी मिली थी कि एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं। लेकिन अभी उनसे इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। बता दें, इस हमले में सैफ के साथ उनके घर में काम करने वाली महिला स्टाफ भी घायल हुई है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस फिलहाल CCTV खंगालकर हमलावर की तलाश में जुटी है। लेकिन फुटेज में कोई अंदर जाते हुए नजर नहीं आ रहा। ऐसे में पुलिस को शक है कि हमलावर घर के अंदर ही था। ऐसे में पुलिस की टीम सैफ अली खान के घर पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस को शक है कि सैफ-करीना के घर में बनी एक डक्ट के रास्ते से ही चोर आए है। पुलिस ने बताया कि ये डक्ट बेडरूम में जाकर खुलती है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस एक्टर के घर के 5 स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, बीती रात एक अनजान शख्स पहले उनके घर में घुसा. फिर वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। इसके बाद सैफ अली खान दोनों के बीच हो रही बहस में उतरे। उन्होंने इस अनजान शख्स को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन वो शख्स एक्टर के समझाने पर भड़क गया। जिसके बाद उसने गुस्से में सैफ पर चाकू से 6 वार कर दिए। बता दें, सैफ अली खान पर चाकू से हमला उनके बच्चों के कमरे में हुआ।
Leave a comment