
Saif Ali Khan Attack Case: 15 जनवरी की देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा अपार्टमेंट में हमला हुआ था। इस हमने में कई बार उन पर चाकू से 6 वार किए गए थे। जिसकी वजह से सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए। खून से लथपथ सैफ को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अब सैफ अली खान को जिस ऑटो में अस्पताल ले जाया गया था उसके ड्राइवर को अब इनाम दिया गया है।
ऑटो ड्राइवर को किया सम्मानित
हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा बताया जा रहा है। जिन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने आज सोमवार को सम्मानित किया। उन्हें 11 हजार रुपए की राशि का इनाम दिया।
ऑटो ड्राइवर ने बताई हमले की रात की कहानी
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उस रात की हालत के बारे में बताया था। भजन सिंह ने बताया था 'सैफ की गर्दन से खून बह रहा था। उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था और काफी खून बह गया था। वो खुद मेरी तरफ चलकर आए। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था। मुझे बस उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाना था। कुछ ही देर में हम अस्पताल पहुंच गए।'
भजन सिंह राणा ने आगे कहा कि मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।
फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को बताया रियल हीरो
भजन सिंह राणा को सम्मानित करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को 'रियल हीरो' बताया।उन्होंने कहा 'मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता। लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं।'
बता दें, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ आरोपी का बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया। क्योंकि उसके पास से कोई भी भारतीय दस्तावेज नहीं मिला है। इसके अलावा पुलिस ने दावा किया है कि मोहम्मद शहजाद भारत में अपना नाम बदलकर कई महीनों से रह रहा था।
Leave a comment