
Short Film Anuja: गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ ने साल 2023 में अकादमी पुरस्कार जीता थी। जिसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर नॉमिनेशन्स के लिए फाइनल किया गया है। हालांकि ये शॉर्ट फिल्म नॉमिनेशन में अपनी जगह बना पाती है या नहीं इसका फैसला एक हफ्ते बाद आएगा।
क्या है शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' की कहानी?
दरअसल, शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' एक 9 साल की लड़की की कहानी है। जिसका नाम अनुजा होता है। अनुजा को फैक्ट्री के काम और पढ़ाई करने में से किसी एक को चुनना है। यानी उसे एक ऐसे विकल्प का सामना करना पड़ता है जो उसके भविष्य और उसके परिवार के भाग्य का निर्धारण करेगा।
फिल्म कई मौकों पर बहनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े करती है। वहीं साथ ही लड़कियों को समाज में फेस किए जाने वाले सिचुएशन्स भी दिखाती है।
कौन हैं सजदा पठान?
'अनुजा' का किरदार 9 साल की बच्ची सजदा पठान ने निभाया है। बता दें, सजदा असल में एक चाइल्ड लेबर थीं। उस छोटी सी बच्ची को एक एनजीओ सलाम बालक ट्रस्ट ने रेस्क्यू किया था। दिल्ली की सड़कों से उठाकर NGO ने सजदा को अपने यहां पनाह दी। जहां वो पढ़ाई भी करती हैं और एक्टिंग के क्षेत्र में भी नाम बना रही हैं। बता दें, सजदा इससे पहले 2023 में आई फीचर फिल्म 'द ब्रेड' में काम कर चुकी हैं।
फिल्म 'अनुजा' की कास्ट
इस फिल्म की कास्ट में नागेश भोंसले, सजदा पठान, गुलशन वालिया और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा सुनीता भदौरिया, रुडोल्फो राजीव ह्यूबर्ट, जुगल किशोर और पंकज गुप्ता शामिल हैं। हॉलीवुड स्टार-राइटर मिंडी कलिंग अनुजा की निर्माता हैं। इनके अलावा फिल्म को डायरेक्ट एडम जे. ग्रेव्स ने किया है। वहीं, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर गुनीत मोंगा ने इस फिल्म में काम किया है।
बता दें, इस फिल्म को संयुक्त राज्य अमेरिका में जून 2024 में रिलीज किया गया था। अनुजा का निर्माण ग्रेव्स फिल्म्स, कृष्ण नाइक फिल्म्स और शाइन ग्लोबल के बैनर तले किया गया है।
ऑस्कर की 10 कैटेगरी
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 97वें ऑस्कर समारोह से पहले 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की एक लिस्ट जारी की। इन कैटेगरी में एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म,डॉक्यूमेंट्री फीचर,डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, इंटरनेशनल फीचर, लाइव एक्शन शॉर्ट शामिल है। इसके अलावा मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, ओरिजनल स्कोर,ओरिजनल सॉन्ग, साउंड और विजुअल इफेक्ट शामिल हैं। बता दें, दो बार ऑस्कर विजेता रह चुकी गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को लाइव एक्शन शॉर्ट श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है।
Leave a comment