दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' की रिलीज डेट फिर हुई पोस्टपोन, आखिर क्यों विवादों में घिरी है ये फिल्म?

दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' की  रिलीज डेट फिर हुई पोस्टपोन, आखिर क्यों विवादों में घिरी है ये फिल्म?

Diljit Dosanjh's Film Punjab 95: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024 से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस टूर के चलते उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। अब दिलजीत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। लेकिन इसी बीच उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब 95’ पहले 07 फरवरी को रिलीज होनी थी। लेकिन अब कुछ कारणों के चलते इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है।

दिलजीत की 'पंजाब 95' की रिलीज डेट टली

बता दें, दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पंजाब 95’ पंजाबी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक है। ये फिल्म पहले 07 फरवरी को रिलीज होनी थी। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है।

इस फिल्म की कुछ फोटोज दिलजीत ने काफी दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। जिसके बाद से ही उनके फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अभी उनके फैंस को इस इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

दिलजीत दोसांझ ने किया पोस्ट

इस बात की जानकारी दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते है लिखा कि हम आपसे माफी मांगते हैं और बड़े दुख के साथ आपको ये बता रहे हैं कि फिल्म 'पंजाब 95' किन्हीं कारणों की वजह से रिलीज नहीं होगी। ये हमारे बस में नहीं है। इसके बाद फैंस निरास हो गए है।

क्यों हो रही फिल्म में देरी?

बता दें, दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' पिछले 3 साल से विवादों में घिरी हुई है। 'पंजाब 95' को साल 2022 में फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड को सौंपी गई थी। उस समय फिल्म का टाइटल घल्लूघारा हत्याकांड था। लेकिन बोर्ड ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए फिल्म में 120 कट्स की मांग की।

इसके बाद इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दखलअंदाजी की। जिसके बाद बोर्ड ने इसके कट्स में कटौती तो जरूर की लेकिन वो फिल्म का टाइटल बदलने की मांग पर अटल रहे। जिसके बाद फिल्म का टाइटल बदलकर 'पंजाब 95' रखा गया। बता दें, ये फिल्म 1990 के समय पंजाब पुलिस के किए गए सिखों पर अत्याचार की कहानी का खुलासा करती है।  

Leave a comment