‘TU JHOOTHI MAIN MAKKAAR’ का कलेक्शन 100 करोड़ के पार, पठान के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाई धूम

‘TU JHOOTHI MAIN MAKKAAR’ का कलेक्शन 100 करोड़ के पार, पठान के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाई धूम

Ranbir Kapoor& Shraddha Kapoor:  बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की नई फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं फिल्म को रिलीज हुए एक वीक ज्यादा हो चुका है और फिल्म ने 100 करोड़ रूपये पार कर लिया है। दरअसल यह एक कॉमेडी-रोमांटिक मूवी है जिसने पहले हफ्ते में ही जमकर बिजनेस किया।

वहीं दूसरा हफ्ता थोड़ा सुस्त रहा, लेकिन फिर भी फिल्म ने खूब कमाई की। फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गया है। शुक्रवार को जहां फिल्म ने 3.50 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक TJMM ने दूसरे शनिवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बीते तीन दिन के मुकाबले फिल्म का शनिवार का कलेक्शन अच्छा रहा। फिल्म ने अब तक टोटल 102.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

यह फिल्म लव रंजन द्वारा निर्देशित की गई है और कोविड के बाद की उनकी यह 7वीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया हो। साथ ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये इस साल की दूसरी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर पठान के बाद इसी फिल्म ने धूम मचाई। रणबीर ने पिछले साल भी ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर हलचल पैदा कर दी थी।

Leave a comment