SALMAN KHAN: सलमान खान का बड़ा खुलासा, शराब पीकर सेट पर पहुंच गया और फिर...

SALMAN KHAN: सलमान खान का बड़ा खुलासा, शराब पीकर सेट पर पहुंच गया और फिर...

ENTERTAINMENT: फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान से पहचाने वाले एक्टर इन दिनों बिश्नोई से मिली जान से  मारने की धमकी को लेकर चर्चा में बने हुए है। हालांकि अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर भी सलमान खान सुर्खियों में है। इस बीच भाईजान का एक वाकया सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि भाईजान कुछ साल पहले ड्रिंक करके शूटिंग सेट पर पहुंच गए थे। इतना ही नहीं यह देखकर डायरेक्टर को शूटिंग को रोकना पड़ गया था। 

नशे में धुत सेट पर पहुंच गए थे भाईजान

दरअसल कॉफी विद करण शो में सलमान खान ने बताया कि चल मेरे भाई फिल्म में मुझे शराब के नशे में होने की एक्टिंग करनी थी लेकिन गाना ठीक से शूट नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उन्होंने रियल दिखने के लिए सच में शराब पीने का फैसला कर लिया। और मैं सच में ड्रिंक करके सेट पर पहुंच गया था। लेकिन नशे में धुत होने की वजह से फिल्म के डायरेक्टर को शूटिंग रद्द करनी पड़ी थी।  

वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

एक्टर ने बताया कि उन्होंने खाली पेट ही दो पैग लगा लिए और शूटिंग के लिए पहुंच गए, लेकिन नशे की वजह से वह लिप सिंक बिल्कुल भी नहीं कर पा रहे थे, जिसके बाद डेविड धवन को शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। बता दें कि चल मेरे भाई साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे। इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था।

फिल्म के एक सीन में सलमान को शराब के नशे में होने की एक्टिंग करनी थी, असली लगने के लिए वह सच में शराब का सेवन कर सेट पर पहुंच गए थे। नशे में धुत होने की वजह से फिल्म के डायरेक्टर को शूटिंग रद करनी पड़ी थी। इस दिलचस्प किस्से का खुलासा खुद सलमान ने कॉफी विद करण शो में किया था। शो में उन्होंने बताया था कि चल मेरे भाई के एक गाने में उन्हें नशे की हालत में दिखना था, लेकिन गाना ठीक से शूट नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उन्होंने रियल दिखने के लिए सच में शराब पीने का फैसला कर लिया। 

Leave a comment