
LOCK UP 2: कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप 2’इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। आए दिन शो को लेकर कोई ना कोई खबरें सामने आ ही जाती है। वहीं अब खबरें सामने आई है कि शो के मेकर्स प्रतिभागियों की छंटनी कर रहे है। लेकिन दूसरी और मेकर्स ने कुछ एक्टर-एक्ट्रेस को शो में इनवाइट किया है। जिसमें रूबीना और पारस का नाम शामिल है। पर, कहा जा रहा है कि रूबीना और पारस ने शो में आने से मना कर दिया है।
दरअसल रूबीना बिग बॉस की विनर रह चुकी है और उनकी फैन-फॉलिंग काफी है। वहीं इस बार लॉक अप के सीजन 2 के मेकर्स शो में रूबीना और पारस को इनवाइट किया। इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार, दोनों को मुंह मांगी रकम भी देनी की बात कहीं, लेकिन दोनों से शो में आने से मना कर दिया है।
BB की विनर अब लॉक अप में होंगी कैद
बताया जा रहा है कि 'लॉक अप 2' के लिए रुबीना दिलैक को शो में जेलर की भूमिका निभा सकती है। पहले सीजन में करण कुंद्रा जेलर थे। इसके अलावा शो से जुड़ने के लिए शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और उर्फी जावेद समेत कई नामचीन सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, अभी कंटेस्टेंट्स के नाम पर ऑफिशियल मुहर लगनी बाकी है।
ये एक्टर आ सकता है शो में नजर
वहीं 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतियोगी पारस छाबड़ा को लेकर जानकारी मिली है कि उन्हें भी 'लॉक अप' सीजन 2 का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स पारस को मुंह मांगी रकम देने को तैयार थे। हालांकि, पारस एक वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से इस शो को नहीं कर पाएंगे।
कब होगी शो की शुरूआत
जानकारी के अनुसार, 'लॉक अप 2' इसी महीने की 27 तारीख से ऑनएयर होने जा रहा है। इसका ग्रैंड प्रीमियर 27 मार्च को होगा। शो के जी टीवी या एमटीवी पर दस्तक देने की खबरें हैं। कंगना रनौत बतौर होस्ट एक बार फिर सभी प्रतियोगियों का पर्दाफाश करती और उनकी क्लास लगाती नजर आएंगी।
Leave a comment