जब डॉक्टर गुलाटी को रातों-रात दिखाया गया था बाहर का रास्ता, फिर कॉमेडियन ने किया ये काम

जब डॉक्टर गुलाटी को रातों-रात दिखाया गया था बाहर का रास्ता, फिर कॉमेडियन ने किया ये काम

Sunil Grover: डॉक्टर गुलाटी के नाम से दुनियाभर में अपने पहचान बनाने वाली सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों चर्चा में बने हुए है। हालांकि सुनील कॉमेडियन के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुके है। उन्होंने ‘बागी’, ‘गुडबॉय’ और ‘सनफ्लॉवर’ समेत कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। वहीं सुनील कपिल शर्मा के शो में काफी चर्चा में बने हुए है।

पुराने दिन याद कर कॉमेडियन का छलका दर्द

दरअसल सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो से डॉक्टर गुलाटी मे काफी प्यार लुटा है। इल बीच सुनील ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। एक्टर ने बिना किसी का नाम लिए एक शो से रातों रात निकाले जाने के बारे में बताया कि उन्हें केवल तीन दिन के शूट के बाद उन्हें शो से अचानक निकाल दिया गया था और उनके बदल किसी और शो में शामिल किया गया।

3 दिन में किया रिप्लेस

सुनील ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया कि किसी और की गलती की वजह उन्हें खुद के कॉन्फिडेंस में कमी लगने लगी थी। उन्होंने बताया कि एक शो था जिसमें मैं रिप्लेस हो गया था 3 दिन में ही और मुझे बताया भी नहीं था। किसी और से पता चला था मुझे। मुझे अपने आप शक हो रहा था, मुझे नहीं लगता था कि मैं दोबारा जा पाऊंगा या उन लोगों के साथ शूटिंग कर पाऊंगा।

सुनील ग्रोवर ने आगे कहा, तो मैं एक कमरे में बंद हो गया था लगभग एक महीने के लिए। फिर मैंने सोचा कि शायद मैं ऐसे नहीं रहूंगा, लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि क्या यह किसी तरह की जिद थी, जिसने मुझे कहा, ‘चल कोई नहीं … एक बार और कोशिश करते हैं’।उन्होंने हिम्मत दिखाई और कॉमेडी शो को होस्ट करने से फिल्मों-सीरीज में काम किया।

Leave a comment