
suniel shetty: फिल्म हेरा फेरी 3की इन दिनों काफी चर्चाएं हो रही है। वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी एक साथ नजर आने वाले है। लेकिन इस बीच सुनील शेट्टी के एक बयान ने फैंस को चौंका दिया है। दरअसल सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़ी बातें की।
एक्टर में कहा कि मैं हेरा फेरी 3के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं। हेरा फेरी जब रिलीज हुई थी, तब में और आज में काफी अंतर है। बहुत ही लंबा वक्त गुजर चुका है। इतने लंबे समय बाद के बाद उसी प्वाइंट से फिल्म की कहानी को दिखाने का कोई मतलब नहीं है। फिल्म की शानदार स्क्रिप्ट थी। जिसमें श्याम, राजू और बाबूराव की इमोशनली जर्नी को दिखाया गया था।
इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि हेरा फेरी फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। उन्होंने इसे काफी पसंद किया। हम चाहते हैं कि जैसा प्यार उन्होंने पहले हेरा फेरी को दिया, उसी तरह हेरा फेरी 3को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिले। अभिनेता ने आगे बताया कि हेरा फेरी 3की शूटिंग इस साल के आखिरी महीनों में होगी। फिल्म के मेकर्स सभी एक्टर्स के साथ डेट फाइनल करने में लगे हैं।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में जहां हेरा फेरी की पुरानी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। वहीं हेरा फेरी 3में संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में होंगे।
Leave a comment