JIAH KHAN CASE: कोर्ट से बरी का फैसला आते ही SOORAJ PANCHOLI का पहला ट्वीट, कही ये बात

JIAH KHAN CASE: कोर्ट से बरी का फैसला आते ही SOORAJ PANCHOLI का पहला ट्वीट, कही ये बात

Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है और करीबन 10साल बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। वहीं कोर्ट से फैसला पक्ष में आने के बाद सूरज पंचोली का पहला रिएक्शन आया है।

बरी के बाद सुरज की खुशी का ठिकाना नहीं

कोर्ट का फैसला अपने फेवर में आने के बाद सूरज पंचोली की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने पैपराजी को मिठाई बांटी और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देते हुए एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, "सच हमेशा जीतता है।" सूरज पंचोली ने कहा, 'इस फैसले ने 10साल का लंबा समय लिया है, जो मेरे लिए दर्दनाक रहा। ठीक से सो नहीं पाया, लेकिन आज मैंने न केवल ये केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास को भी वापस पा लिया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य आरोपों के साथ दुनिया का सामना करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी। मैं उम्मीद और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ मैंने झेला है, मुझे नहीं पता कि मुझे मेरे जीवन के ये 10साल कौन लौटाएगा? हालांकि, मुझे खुशी है कि आखिरकार यह ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार के लिए भी खत्म हो गया है। इस दुनिया में शांति से बढ़कर कुछ भी नहीं है।'

सुसाइड मामले में आरोपी थे सूरज पंचोली

बता दें कि  जिया खान ने 3जून  2013को जुहू स्थित अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थी.  इस घटना में सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। जिया सुसाइड मामले की जांच मुंबई की जुहू पुलिस कर रही थी और जांच के दौरान 7जून 2013को जिया खान के घर से पुलिस को 6पन्नों का हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला था।  इसके बाद मुंबई पुलिस ने 11जून 2013को बॉलिवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली  को जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a comment