अजय देवगन के निशाने पर आए अक्षय कुमार , सह-कलाकार को लेकर दिया मजेदार बयान

अजय देवगन के निशाने पर आए अक्षय कुमार , सह-कलाकार को लेकर दिया मजेदार बयान

Singham Return: सिंघम अगेन का फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार है। ये फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी हैं। इस फिल्म की टक्कर भूल भुलैया 3 के साथ है। दोनों ही स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और जोरों-शोरों से इसकी पब्लिसिटी में लगें हैं। हालांकि किसी अन्य पर निशाना साधने की जगह इस बार अजय ने खिलाड़ी कुमार को लेकर ही ये बात कही हैं।
 
रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की रिलीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। दोनों फिल्में पिछले साल 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर टकराई थीं, और अब एक बार फिर इनके प्रमोशन की गहमागहमी सुर्खियों में है।
 
सिंघम अगेन की स्टार कास्ट
सिंघम अगेन, जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी है, में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारे हैं। दूसरी ओर, अनीस बज़्मी की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। दोनों फिल्मों के सितारे अपनी-अपनी फिल्मों के प्रचार में जी-जान से जुटे हैं, लेकिन इस बार अजय देवगन ने अपने दोस्त और सह-कलाकार अक्षय कुमार को लेकर एक मजेदार बयान दिया है, जिसने सबका ध्यान खींचा।
 
 “अक्षय तो हमारे खिलाड़ी हैं...”-अजय देवगन
सिंघम अगेन के एक प्रमोशनल इवेंट में अजय ने हंसते हुए कहा, “अक्षय तो हमारे खिलाड़ी हैं, लेकिन इस बार उनका सूर्यवंशी वाला स्टंट देखकर मैं भी हैरान रह गया। वो सेट पर इतनी एनर्जी लाते हैं कि हम सबको दौड़ना पड़ता है।” अजय ने यह भी कहा कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म एक्शन, इमोशन और रामायण की प्रेरणा का शानदार मिश्रण है। दूसरी ओर, कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जहां उन्होंने फैंस के साथ मजेदार क्विज और मीम्स शेयर किए। दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन शेयरिंग को लेकर पहले कुछ विवाद हुआ था, लेकिन अजय ने साफ किया, “हम किसी पर निशाना नहीं साध रहे। हमारी लड़ाई सिर्फ अच्छा सिनेमा देने की है।” सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि भूल भुलैया 3 ने 36.6 करोड़ रुपये कमाए। दोनों फिल्में अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही हैं। रोहित शेट्टी और कार्तिक, दोनों ही फैंस से सिनेमाघरों में जाकर इन फिल्मों का लुत्फ उठाने की अपील कर रहे हैं।
 

Leave a comment