
Sidharth MalhotraBirthday Today: बॉलीवुड के हैंडसमएक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 37वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की हिंदी सिनेमा में कम ही उम्र में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। साल 2012 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेरशाह फिल्म मे अपनी भूमिका निभाई है। बता दें कि सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था। यहीं से उन्होंने शुरुआती शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई हासिल की। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया। सिद्धार्थ ने अपने निजी खर्च को पूरा करने के लिए इस पेशे को चुना था। इस क्षेत्र में सिद्धार्थ ने काफी नाम कमाया। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर को लकेर एक खुलासा किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू करने से पहले वह एड में भी अपनी किस्मत आजमा चुके थे। इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है। सिद्धार्थ साल 2008 में ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। इस फिल्म का नाम था 'फैशन'। हालांकि मॉडलिंग मैगजीन के करार की वजह से बात नहीं बन सकी और वो उस समय वह फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रख सके। इसके बाद भी फिल्मों के लिए उनका जुनून कम नहीं हुआ और वह लगातार कोशिश करते रहे।
साल 2010 में सिद्धार्थ करण जौहर की माई नेम इज खान से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की। इसके बाद करण ने ही उन्हें फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक्टिंग का मौका दिया। उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट एक विलेन को कहा जा सकता है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जबर्दस्त कमाई की। वहीं एक्टर को ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ अवार्ड से नवाजा जा चुका है। सिद्धार्थ को ये पुरस्कार बीते साल (2021) सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए दिया गया है।
इस फिल्म में सिद्धार्थ ने करगिल में पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की बड़ी उपलब्धि माना जाता है।इसके अलावा सिद्धार्थ फिटनेस को लेकर भी काफी ज्यादा सजग रहते हैं। अपने फिल्मी करियर में सिद्धार्थ ने कई फिल्मों में काम किया है। कपूर एंड संस, हंसी तो फंसी, शेरशाह जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।
Leave a comment