8 साल की उम्र में SHRADDHA KAPOOR को हो गया था प्यार, लाइव शो में एक्टर का बताया नाम

8 साल की उम्र में SHRADDHA KAPOOR को हो गया था प्यार, लाइव शो में एक्टर का बताया नाम

Shraddha Kapoor Childhood Crush: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कम ही उम्र में अच्छा नाम कमा लिया है। हालांकि में एक्ट्रेस की तू झूठी मै मक्कर फिल्म को लेकर चर्चा में आई थी। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पहले प्यार को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पहले प्यार के बारे में बताती है।

ये है एक्ट्रेस का पहला प्यार

दरअसल एक वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें बचपन में एक शख्स पर जबरदस्त क्रश था। वीडियो में आप साफ श्रद्धा कपूर की मुंह जुबानी ये सुन सकते हैं कि वो शख्स कौन था। वीडियो एक रियलिटी शो के दौरान का है। जिसमें श्रद्धा और वरुण के बीच बैठे रेमो डिसूजा बताते हैं कि वरुण श्रद्धा के क्रश थे। इसपर श्रद्धा बताती हैं कि हम दोनों के पिता ने एक साथ कई फिल्में की हैं तो हम बचपन से एक दूसरे को जानते हैं।

एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं इनको बहुत पसंद करती थी। ये सुनकर वरुण शर्म से लाल हो जाते हैं। फिर एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि मैंने एक दिन प्लान किया कि आज उन्हें अपनी दिल की बात बता के रहूंगी। एक्ट्रेस ने बताया वो शूट पर थीं किसी हिल स्टेशन पर। तो माहौल काफी रोमांटिक था. ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस भी सबसे हाई था। ये उस वक्त की बात है जब ये दोनों ही सितारे 8 साल के थे। फिर पहाड़ों पर ले जाकर उन्होंने वरुण को प्रपोज किया था। लेकिन, एक्टर ने साफ ना कहा और वहां से चले गए. इसके बाद एक्ट्रेस का दिल टूट गया था।

Leave a comment