
shilpa shetty in kannada film: शिल्पा शेट्टी...जिनका बॉलीवुड में ही नहीं साउथ और तेलुगू सिनेमा में भी बोलबाला है। एक्ट्रेस अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इस दौरान एक बार फिर शिल्पा अपने फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। कहा जा रहा है कि अब एक्ट्रेस कन्नड़ फिल्म में नजर आएंगी।
1993 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
दरअसल शिल्पा शेट्टी ने साल 1993 में बॉलीवुड फिल्म 'बाजीगर' से डेब्यू किया था, लेकिन साल 1996 में प्रभु देवा की फिल्म 'मिस्टर रोमियो' से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था, जिसके बाद इस फिल्म को हिंदी सिनेमा में भी रिलीज किया गया। इसी साल शिल्पा ने तेलुगू इंडस्ट्री में भी कदम रखा था।
फिर कन्नड़ फिल्म में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी
बता दें कि शिल्पा ने कन्नड फिल्मों में भी काफी काम किया है, लेकिन कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डब्यू किया और अब फिर एक्ट्रेस कन्नड़ फिल्मों की और जा रही है। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस पूरे 18 साल बाद पैन इंडिया फिल्म 'केडीः द डेविल' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह सत्यवती के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म का पहला लुक रिलीज
वहीं फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर प्रेम करने वाले हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं। फिल्म से शिल्पा का जो फर्स्ट लुक जारी हुआ है, उसमें एक्ट्रेस पोलका डॉट सफेद साड़ी, रेड ब्लाउज, ब्लैक चश्मा, लंबी चोटी और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं।
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'केडी: द डेविल' एक पैन इंडिया फिल्म है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कास्टिंग में कलाकारों की लंबी- चौड़ी लिस्ट शामिल है। मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल, तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इसमें नजर आने वाले हैं।
Leave a comment