KBKJ: अपनी पहली फिल्म को लेकर शहनाज गिल ने किया बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस ने कही ये बात

KBKJ: अपनी पहली फिल्म को लेकर शहनाज गिल ने किया बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस ने कही ये बात

Entertainment: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan)इन दिनों अपनी  पॉपुलर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दें कि सलमान की इस फिल्म के जरिए टीवी के मशहूर शो बिग बॉस 13से फेमस होने वालीं एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच फिल्म की प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल से इस फिल्म को साइन करने को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर शहनाज ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया है।

शहनाज गिल ने इंटरव्यू में कहा कि मैंने 'किसी का भाई किसी की जान' की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी और इसे बिना पढ़े ही साइन कर लिया। सलमान सर की मूवी है क्या मुझे जरूरत थी, इसकी स्क्रिप्ट पढ़ने की। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके साथ काम करना बहुत बड़ी बात है। उनका सेट पर होना एक अलग वाइब देता है. इतना ही नहीं उनके साथ शूट कर मुझे काफी मजा भी आया।

उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। मैं लक्की हूं कि मैं आज सलमान खान सर के साथ काम कर रही हूं।  इस तरह से शहनाज गिल ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और सलमान खान को लेकर बड़ी बात कही है।

बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की यह पहली फिल्म है और फिल्म दो दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी।  21अप्रैल ईद के मौके पर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज की जाएगी। फैंस सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Leave a comment