
entertainment: जोया अख्तर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि जो एक भारतीय निर्देशक और लेखक है। दरअसल जोया अख्तर अपनी आने वाली फिल्म जी ले जरा को लेकर सुर्खियों में आई हुई है। बताया जा रहा है कि जोया अख्तरअपनी इस फिल्म में बॉलीवुड की तीन दिग्गज एक्ट्रेस को लेकर एक रोड ट्रिप फिल्म बना रही है। इसकी शूटिंग इस साल के लास्ट तक शुरू हो सकती है। इस बीच खबरें आ रही है कि इसमें शाहरुख खान की एंट्री हो सकती है।
2 साल पहले की थी फिल्म की अनाउंसमेंट
दरअसल 2021में जोया ने इस फिल्म को लेकर अनाउंस किया गया था कि अब इंडस्ट्री की तीन बड़ी एक्ट्रेसेज आलिया, प्रियंका और कैटरीना को लेकर एक रोड ट्रिप वाली फिल्म बनाने जा रही हैं। जोया की 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के बाद यह फिल्म होगी। वहीं जोया ने रीमा कागती के साथ मिलकर 'जी ले जरा' की स्क्रिप्ट लिखी है और इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। वहीं डायरेक्टर फरहान अख्तर कर रहे हैं।
ये एक्ट्रेस आएंगी एक साथ नजर
इसके अलावा अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कास्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आएंगे। उनके किरदार के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं। मगर कहा जा रहा है कि ये एक खास कैमियो होगा। बता दें कि 'जी ले जरा' की तीनों ही एक्ट्रेसेज शाहरुख के साथ पहले फिल्में कर चुकी हैं और 'पठान' स्टार के साथ उनकी बॉन्डिंग भी अच्छी है।
पठान की भी हो सकती है एंट्री
फरहान अख्तर ने कुछ ही दिन पहले इंस्टाग्राम पर, अपनी नई फिल्म शुरू होने का हिंट दिया था फरहान ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो राजस्थान के रेगिस्तान में नजर आ रहे थे। उनकी पोस्ट में लगे हैशटैग से पता चला कि वो 'जी ले जरा' के लिए लोकेशंस फाइनल करने निकले हैं। अपनी पोस्ट के कैप्शन में फरहान ने लिखा था, 'गोल्ड की तलाश में।'
Leave a comment