रोज हो रही फिजियोथेरेपी…टाइगर के साथ चैलेंज करना खिलाड़ी को पड़ा भारी!

रोज हो रही फिजियोथेरेपी…टाइगर के साथ चैलेंज करना खिलाड़ी को पड़ा भारी!

Expressed the pain of shooting by sharing the post:  इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ को सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। वहीं, अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शूटिंग से फ्री होकर वॉलीबॉल खेलते हुए वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के साथ अभिनेता ने टाइगर श्रॉफ के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें टाइगर की वजह से अपनी लिमिट्स को आगे बढ़ाना पड़ रहा है।

एक्टर ने पोस्ट साझा कर शूटिंग का दर्द किया बयां

दरअसल अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर टाइगर श्रॉफ के लिए वीडियो साझा करते हुए कहा कि 'डियर टाइगर...मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो लेटर लिखता है। वास्तव में मैं उनमें से हूं जो बिल्कुल नहीं लिखता। लेकिन आज मुझे एक खास बात कहने के लिए ऐसा करने का मन हुआ। 32 साल पहले की बात है जब मैंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्शन फिल्म से की थी। इन दशकों में मुझे लगा कि मैंने यह सब किया है। लेकिन हमारी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान, सिर्फ 15 दिनों में मुझे लगा रहा है कि मेरा फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से टेस्ट हो चुका है।'

अक्षय कुमार को इस एक्टर पंगा लेना पड़ा मंहगा!

एक्टर आगे कहते है कि 'दर्द, चोट, हड्डी टूटना, ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन किसी भी चीज ने मुझे कभी भी मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकाला, जिस तरह अली अब्बास जफर, उनकी टीम और आपने केवल दो सप्ताह में किया। भाई... रोज फिजियोथेरेपी चल रही है और मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं। क्योंकि जीवन का जादू हमेशा कम्फर्ट जोन के बाहर ही होता है। जब हम धक्का देते हैं तो नए दरवाजे खुलते हैं...पहाड़ हिलते हैं। हम इस दुनिया में एक पुश देकर आते हैं... पुश देने से जीवन होता है। मुझे अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में मजा आ रहा है, खासकर जब यह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हो जो उस वर्ष में पैदा हुआ हो, जब मैंने काम करना शुरू किया था।' इसके आगे अभिनेता लिखते हैं, 'तेरे साथ शूट करके बढ़िया फील आ रही है, टाइगर।

वहीं एक्टर लिखते है कि हम कमाल के स्टंट कर रहे हैं, हम फिटनेस की बात करते हैं, हम वर्कआउट करते हैं और फिर हम वॉलीबॉल खेलते हैं जब तक हम घायल नहीं हो जाते। मैं अपने अंदर बदलाव महसूस करता हूं, मैं अंदर से युवा महसूस करता हूं और फिटनेस का यह उछाल मुझे अहसास करा रहा है कि मेरे जन्म प्रमाण पत्र पर 55 साल की उम्र है। इसलिए मुझे प्रेरित करने, चुनौती देने और अपनी फील्ड में मुझे अच्छा महसूस कराने के लिए टाइगर श्रॉफ धन्यवाद। आपको और बड़े मियां छोटे मियां की पूरी टीम को मेरा सारा प्यार और आशीर्वाद है। चीयर्स, अक्षय।'

Leave a comment