पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, भाई इब्राहिम खान के बॉलीवुड डेब्यू पर SARA ALI KHAN का बड़ा अपडेट

पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, भाई इब्राहिम खान के बॉलीवुड डेब्यू पर SARA ALI KHAN का बड़ा अपडेट

Entertainment: सारा अली खान हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती नजर आई थी। बता दें कि सारी की नई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’जल्दरिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस में फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए है। इस बीच उनके भाई भी डेब्यू करने जा रहे है। इस बात की जानकारी सारा ने खुद दी थी।

दरअसल सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके भाई इब्राहिम भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि इब्राहिम ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि फिल्म से संबंधित अन्य कोई जानकारी सारा ने साझा नहीं की।

उन्होंने बताया कि जल्द ही इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म इसी साल 28जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

Leave a comment