प्रेमी के धोखेबाज निकलने पर पूरी तरह से टूटी सपना चौधरी, आंखों से छलके आंसू

प्रेमी के धोखेबाज निकलने पर पूरी तरह से टूटी सपना चौधरी, आंखों से छलके आंसू

Entertainment: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  अक्सर अपने डांसर और गानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में सपना का एक अफगान गाना रिलीज हुआ था जिसमें उसे एक अलग अंदाज में नजर आई। वहीं एक बार फिर सपना का एक नया गाना रिलीज हुआ है जो पंजाबी गाना है। इस गाने में सपना दिल टूटी आशिका के किरदार में नजर आ रही हैं जिसके प्रेमी ने उन्हें धोखा दे दिया है।

सपना का नया पंजाबी गाना रिलीज

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का नए पंजाबी गाने का नाम चलाकियां है। इस गाने को पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan Naya Gana)ने गाया है। गाने चलाकियां में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) व्हाइट कलर का लहंगा-चोली पहने महफिल में डांस करती हुई दिखाई देती हैं। जहां सपना को देख एक शख्स चौंक जाता है, फिर कहानी बैकग्राउंड में चलती है।

डांसर का दिखा अलग अंदाज

सपना अपने प्रेमी को किसी दूसरी लड़की के साथ देख लेती हैं। फिर भी चुप्पी साधे खड़ी रहती हैं। इश्क, झूठ और धोखे की कहानी पर बने इस गाने में सपना चौधरी के साथ तेजबिर नजर आए हैं। अफसाना खान (Afsana Khan Songs) के बेहतरीन नया गाना चलाकियां सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। रिलीज होने के एक दिन में ही इस गाने को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

Leave a comment