
नई दिल्ली: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी आए दिन किसी-ना-किसी बात को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है। इसी के साथ एक बार फिर सपना चर्चा का विषय बन गई है। जहां एक तरफ डांसिंग क्वीन के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वॉरेंट जारी किया है,जिसके बाद अभिनेत्री पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वहीं दूसरी ओर सपना का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि इन सबके बीच सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह दीपिका पादुकोण की फिल्म हैप्पी न्यू इयर का मशहूर डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही है। सपना कहती हैं- ईजी लगता है मोहिनी का डांस...ईजी नहीं है...डांस एक पूजा है...डांस एक आर्ट है...। इस वीडियो में सपना सफेद रंग का कुर्ता और हरे रंग के पाजामे में नजर आ रही हैं। वहीं हर बार अपने इस सिंपल लुक के साथ भी सपना फैन्स के दिलों को जीत लेती है। यही वजह है कि कुछ ही समय पहले शेयर किए गए सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को अब तक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं।
क्यों हुआ सपना चौधरी पर कैस
मिली जानकारी के अनुसार, सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वहीं सपना को गिरफ्तार कर लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। दरअसल सपना चौधरी पर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करने और कार्यक्रम न कर रकम हड़पने का आरोप है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी।
वहीं यह पूरा मामला साल 2018 का है। 13 अक्टूबर को एक दारोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि इसी दिन लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना था जिसकी हजारों टिकट भी बिक चुकी थी। सपना चौधरी को भी एडवांस रकम दी गई थी लेकिन सपना इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। सपना ने इस कार्यक्रम के लिए जो पैसा लिया था वो भी आयोजकों को वापस नहीं किया।
Leave a comment