
नई दिल्ली: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी आए दिन किसी-ना-किसी कारण से चर्चा का विषय बनी रहती है। वहीं एक बार फिर सपना सुर्खियों में बनी हुई है। इसके साथ ही सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। बता दें कि, सपना चौधरी पर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करने और कार्यक्रम न कर रकम हड़पने का आरोप का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। ऐसे में हम आज आपको वो किस्सा बताने वाले है जिसके कारण सपना चौधरी विवादों में रही है।
बता दें कि सपना ने गुरूग्राम के चक्करपुर में सपना का एक कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था जिसमें उन्होंने रागनी गाई थी। इस कार्यक्रम में रागनी गाने के दौरान उनके बोल थे बिगड़ग्या।वहीउन्होंने अपनी इस रागनी के जरिए दलितों पर सवाल खड़े किए थे और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया था। जिसके चलते दलित समाज काफी बिगड़ गया। उनका कहना था कि गीत के जरिए सपना ने पूरी जाति को बावला कहकर अपमानित किया है।
खुदकुशी करने की कर चुकी हैं कोशिश
दलितों के अपमान के आरोप और एफआईआर के बाद सोशल मीडिया पर सपना के खिलाफ लोग भद्दे कमेंट्स करने लग गए थे। जसके बाद इस बात से आहत होकर सपना चौधरी ने आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके वजह से वह अस्पताल भी पहुंच गई थीं। इस हादसे के दौरान उनकी जान जाते-जाते बची थी। बताया जाता है कि उन्होंने जहर खाया था।
पुलिस के साथ वायरल हुई थीं तस्वीरें
साल 2017 में सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में सपना एक होटल के रूम में बैठी नजर आ रही थी, इसके अलावा उनके सामने कुछ पुलिसवाले भी खड़े हुए थे। वही इन फोटोज को देख कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस रेड में सपना चौधरी को पकड़ा गया है लेकिन बाद में पता चला कि ये तस्वीरें हरियाणा में सपना चौधरी के एक शो की है।
Leave a comment