Sanam Teri Kasam 2: 'सनम तेरी कसम 2' को लेकर आया बडा अपडेट, क्या फिल्म में होगी पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री?

Sanam Teri Kasam 2: 'सनम तेरी कसम 2' को लेकर आया बडा अपडेट, क्या फिल्म में होगी पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री?

Sanam Teri Kasam sequel: ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद से ये फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी चुकी हैं। साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन री-रिलीज के बाद ये फिल्म धमाल मचाते हुए नजर आ रही है। जिसके बाद अब मीडिया में 'सनम तेरी कसम’ के सीक्वल की बात हो रही है।

इस फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। जिसे सुनकर फैंस बहुत खुश हैं। फिल्म के निर्देशकों के अनुसार, 'सनम तेरी कसम’ के सीक्वल की पूरी कहानी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस बारे में ‘सनम तेरी कसम’ के अधिकार रखने वाली कंपनी सोहम रॉकस्टार से कोई बात ही नहीं की है। इसके अलावा फिल्म के हीरो हर्ष वर्धन राणे की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

‘सनम तेरी कसम’ की सीक्वल की कहानी तैयार? 

साल 2016 में फ्लॉप रही ‘सनम तेरी कसम’ अपने री-रिलीज में धूम मचा रही है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सीक्वल की बात हो रही है। सीक्वल की बात कंफर्म करते हुए ‘सनम तेरी कसम’ के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया कि उनके पास इस फिल्म की सीक्वल की कहानी तैयार है। इसके अलावा फिल्म में किस तरह के गाने होंगे, वो भी तैयार हो चुके है। उन्होंने फिल्म रिलीज पर बात करते हुए कहा कि ये सीक्वल अगले साल वैलेंटाइंस डे पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म में होगी पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री?

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की हीरोइन मावरा हुसैन ने हाल ही में 5 फरवरी को पाकिस्तान में शादी कर ली है। लेकिन क्या मावरा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की सीक्वल का दिस्सा रहेगी? ये सबसे बड़ा सवाल है। इस सवाल पर हर्ष वर्धन का कहना है कि कोई भी कलाकार पूरी दुनिया का होता है।  

Leave a comment