
Trolling the winner: बिग बॉस सीजन 16को अपना विनर मिल गया है। एमसी स्टैन ने इस सीजन की ट्रॉफी अपनी नाम की है,हालांकि इस पर शो के फैंस को काफी झटका लगा हैं क्योंकि शो के विनर की लिस्ट में दो नाम सबसे ज्यादा उछल रहे थे और वो थे प्रिंयका और शिव। लेकिन एमसी ने दोनों को मात देकर ट्रॉफी पर अपनी कब्जा किया।
विनर को किया जा रहा ट्रोल
बता दें कि सीजन 16 को अपनी विनर तो मिल गया लेकिन फैंस बिग बॉस से काफी नाराज हो गए है और बिग बॉस को बायस्ड के नाम से पुकारने लगे है। फैंस की ओर से कहा जा रहा है कि जिसने घर में कुछ नहीं किया वो इस ट्रॉफी को कैसे जीत सकता है, हालांकि इस पर एमसी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि इससे मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता है।
शिव-प्रिंयका के फैंस हुए गुस्सा
जहां एक तरफ एमसी स्टैन के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है तो वहीं शिव-प्रिंयका के फैंस काफी गुस्से में है। इस दौरान शो की होस्टिंग करने वाले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें भाईजान ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बयान दिया है।
सलमान खान ने शालीन को खूब किया टीज
दरअसल शो के आखिरी समय में घर में केवल 5 सदस्य रह गए थे लेकिन विनर चुनने से पहले सलमान खान ने शालीन भनोट को काफी टीज किया। बता दें कि इन 5 सदस्यों में से सबसे पहले शालीन आउट हुए थे। जिसमें भाईजान ने शालीन को एक बजर गिफ्ट दिया और टीना दत्ता संग उनके रिलेशनशिप पर भी खूब मजे लिए।
सिंगल रहने पर भाईजान ने तोड़ी चुप्पी
इस दौरान सलमान खान भी मूड में थे और उन्होंने खुद के कुंवारे रहने पर भी बात की। दरअसल शालीन ने भाईजान को कहा कि वह सलमान की तरह जिंदगी भर अकेले रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं भाईजान ने कहा कि 'मैं अपनी मर्जी से सिंगल नहीं हूं'। बता दें कि सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ चुका है।
Leave a comment