
Entertainment: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं है उनका का 8मार्च को निधन हो गया था। इस खबर से परिवार और फिल्म इंडस्ट्री को काफी धक्का लगा है। वहीं निधन के बाद से ही करीबी दोस्त अक्सर उनकी कुछ बातें साझा करते हुए उनको याद करते है। ऐसे मे सलमान खान ने एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान खुलासा किया कि सतीश ने मौत से पहले उनसे ‘तेरे नाम’ के सीक्वल को लेकर चर्चा की थी।
दरअसल सलमान की सबसे बड़ी हिट और उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक फिल्म ‘तेरे नाम’ (2003) को सतीश कौशिक ने ही डायरेक्ट किया था। कई सालों बाद कौशिक ने सलमान खान के साथ ‘तेरे नाम 2’ के आइडिया पर भी चर्चा की थी। हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए सलमान ने खुलासा किया कि 20साल पहले सतीश कौशिक ने फिल्म के लिए सिर्फ एक लाइन के आइडिया पर डिसकशन किया था और सलमान ने तब सोचा था कि यह एक सुपर आइडिया है। सलमान ने ये भी जिक्र किया कि कौशिक के निधन से पहले भी उनके साथ उनके संबंध बहुत अच्छे थे।
सलमान ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने ‘तेरे नाम’ के सीक्वल लिए एक प्लॉट पर चर्चा की थी और 20साल बाद कहानी में क्या हुआ होगा? उन्होंने सतीश कौशिक के साथ प्लॉट शेयर किया था और 'मिस्टर इंडिया' एक्टर ने सलमान से वादा किया था कि वह जल्द ही स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। अपने इमोशंस को रोकते हुए सलमान ने कहा कि वह फ्यूचर में कभी आगे ‘तेरे नाम’ के सीक्वल को बनाने पर जरूर सोचेंगे।
Leave a comment