
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। पहले दिन भाईजान की फिल्म ने ज्यादा कमाई नहीं की ,लेकिन ईद के दिन फिल्म ने तगड़ी कमाई की खबरें सामने आ है। आज फिल्म के रिलीज का तीसरा दिन है। जिसके बाद फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।
दरअसल रिलीज के दूसरे दिन के आंकड़ों में भारी उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद भाईजान के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। दूसरे दिन के आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 25करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। हालांकि इस प्यार की उम्मीद पहले दिन भी की जा रही थी।
बता दें कि फिल्म के रिलीज हेने से पहले ही बुकिंग शुरू कर दी गई थी। हालांकि इसका ज्यादा रिस्पॉन्सनहीं देखने को मिला है। लेकिन ईद पर फिल्म ने धमाकेदार कमाई की। वहीं अब शनिवार और रविवार के आंकड़ों पर सबकी नजर हैं। माना जा रहा है कि दो दिन की छुट्टी का ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पूरा फायदा मिलेगा।

Leave a comment