
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड दिग्गज एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। बता दें कि हाल ही में ईद के मौक पर भी जान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई थी। जिसकी कमाई जबरदस्त हो रही है। वहीं दूसरी और भाईजान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अभी तक कंवारे है। हालांकि उनका नाम कई एक्ट्रेस का साथ जुड़ चुका है। लेकिन इस बीच उन्हें कैसे बीवी जाहिए इस पर खुलासा किया है।
बीवी को लेकर भाईजान का खुलासा
दरअसल सलमान खान ने रजत शर्मा की आपकी अदालत शो में शिरकत की है। इस दौरान सलमान की शादी को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर सलमान ने कहा, 'मेरे ऊपर इतना प्रेशर आ रहा है, अब तो मेरे माता-पिता भी मुझे बोलेने लगे हैं। 57 साल का हो गया हूं, अब तो ये है जो हो सिर्फ एक हो और आखिरी होना चाहिए जो बीवी बने।
इस तरह की पत्नी चाहते है सलमान खान
उन्होंने आगे कहा कि ऊपर वाला चाहेगा तब होगा। पहले कभी मैंने हां किया तो दूसरे न किया, कभी इसका उल्टा भी हुआ, लेकिन अब दोनों साइड ने न आ रहा है। जब हां आएगा तब हो जाएगी।'वहीं सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ब्रेकअप को लेकर कहा कि 'पहला ब्रेकअप हुआ तो लगा कि उनकी गलती थी। दूसरी तीसरी तक भी ये ही सोच रही, लेकिन चौथे पर थोड़ा डाउट हुआ और फिर उसके बाद और ज्यादा हुए।
भाईजान ने कहा कि ये साफ हो गया कि कहीं न कहीं मेरी ही गलती थी और कमी मुझ में ही थी बाकी सब अपनी जगह अच्छी थी। उनको शायद ये डर था की शायद मैं उन्हें वो खुशी न दे पाऊं जो वो चाहती थी। अच्छी बात ये है कि सब काफी खुश हैं।
Leave a comment