
Saif Ali Khan Attack: पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। एक अनजान शख्स रात के 2 बजे उनके घर में घुसा। एक्टर पर चाकू से वार किए। जिसके बाद एक्टर घायल हो गए। इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस घर के आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने हमले की जांच के लिए 7 टीम गठित की हैं।
सैफ अली खान पर हुआ हमला
मुंबई पुलिस की मानें तो बीती रात एक अनजान शख्स पहले उनके घर में घुसा. फिर वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। इसके बाद सैफ अली खान दोनों के बीच हो रही बहस में उतरे। उन्होंने इस अनजान शख्स को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन वो शख्स एक्टर के समझाने पर भड़क गया। जिसके बाद उसने गुस्से में सैफ पर चाकू से 2-3 वार कर दिए।
करीना कपूर ने जारी किया स्टेटमेंट
इसी बीच, करीना कपूर ने भी सैफ पर हुए हमले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है। उनका कहना है 'घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई। सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।'
सैफ की लगी गंभीर चोट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सैफ को 6 जगहों पर चोट लगी है। जिनमें से एक गर्दन पर चोट लगी है। एक रीढ़ के करीब है (जो थोड़ी गहरी चोट है)। बताया जा रहा है कि सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुए। बाद में चोर भाग गए, जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे सैफ के घर में दाखिल हुआ चोर?
पुलिस का कहना है कि हमलावर नौकरानी के कमरे के जरिए ही सैफ के घर में घुसा। इसके बाद वो बच्चों के कमरे में दाखिल हुआ। जब नौकरानी को पता चला तो उसने हमलावर को रोका। आवाज सुनकर सैफ भी कमरे में गए और हमलावर ने उनपर हमला कर दिया।
पुलिस फिलहाल CCTV खंगालकर हमलावर की तलाश में जुटी है। पुलिस ने सैफ के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है। डीसीपी जोन ने X पर जानकारी दी है कि एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में देर रात उनके घर में घुसा। जिसके बाद दोनों के बीच कुछ तनातनी के बाद आपस में हाथापाई हुई। इस झगड़े के दौरान सैफ अली घायल हो गए।
Leave a comment