Saif Ali Khan Attack: सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर का सामने आया बयान, कहा- खून ही खून दिख रहा था, मैं थोड़ा घबरा गया

Saif Ali Khan Attack: सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर का सामने आया बयान, कहा- खून ही खून दिख रहा था, मैं थोड़ा घबरा गया

Saif Ali Khan Attack: गुरुवार को सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ। इसके बाद वे खून से लथपथ होकर ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे। इस घटना के बारे में ऑटो ड्राइवर ने अपनी आंखों देखी कहानी साझा की है।

ऑटो ड्राइवर ने बताया, "जब मैं ऑटो चला रहा था, तभी अचानक एक आवाज आई। एक महिला दूर से आ रही थीं और उन्होंने 'रिक्शा-रिक्शा' कहकर मुझे बुलाया। मैं थोड़ा घबरा गया। फिर गेट से भी आवाज आई, तो मैंने यूटर्न लिया और गेट की तरफ चला गया। वहां जाकर मैंने गाड़ी रोकी।"

जब ड्राइवर ने सैफ को देखा, तो वह हैरान रह गया। "मैंने नहीं देखा कि वह सैफ अली खान हैं। उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था। जब हम अस्पताल पहुंचे, तो हमने उन्हें इमरजेंसी डोर पर ले जाकर रखा। वहां एंबुलेंस खड़ी थी, और जब एंबुलेंस हट गई, तो मैंने देखा कि कोई प्रसिद्ध व्यक्ति इस हालत में है।"

सैफ की हालत गंभीर, लेकिन वे शांत थे

ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान के साथ एक छोटा बच्चा भी था। "सैफ खुद से चलकर आए थे और उनके साथ कई लोग थे, जिसमें महिलाएं भी थीं। जब वे ऑटो से उतरे, तो उनकी गर्दन और पीठ पर चोट लगी थी। ऐसा लग रहा था कि खून काफी बह रहा था। वे पूरी तरह से खून में लथपथ थे।"

ड्राइवर ने कहा, "सैफ अली खान डरे हुए नहीं थे। वे आराम से ऑटो से उतरे और ऐसा लग रहा था कि किसी आपसी मामले में बात कर रहे हैं। उनके साथ दो लोग थे—एक छोटा बच्चा और एक पुरुष। सैफ अपने बच्चे से लगातार बात कर रहे थे।"अस्पताल पहुंचने के बाद सैफ ने स्टाफ से कहा, "मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी से स्ट्रेचर लेकर आओ।" 

Leave a comment