मोहम्मद शहजाद का प्लान हुआ फेल, सैफ के बेटे को निशाना बनाकर करना चाहता था बड़ी डिमांड

मोहम्मद शहजाद का प्लान हुआ फेल, सैफ के बेटे को निशाना बनाकर करना चाहता था बड़ी डिमांड

Saif Ali Khan Attack Case: 16 जनवरी की देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा अपार्टमेंट में हमला हुआ था। इस हमने में कई बार उन पर चाकू से वार किए गए थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस की छानबीन के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया। लेकिन अब इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लेकर एक खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर मोहम्मद शहजाद सैफ के बेटे जहांगीर को किडनैप कर परिवार से पैसे मांगने की योजना बना रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी का मकसद जहांगीर के बदले 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश वापस लौट जाने का था।

1 करोड़ रुपये की डिमांड की

बताया जा रहा है कि जब हमलावर सैफ के घर में घुसा तो उसने सैफ की नौकरानी लीमा फिलिप्स से जहांगीर के बदले 1 करोड़ रुपये की डिमांड की। लेकिन जब उसने मना किया तो आरोपी और नौकरानी के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिस वजह से घर के सभी लोग जाग गए।  

इसके बाद आरोपी ने भीगने की कोशिश की। जिसके चलते उसने चाकू से कई बार हमला भी किया। बता दें, आरोपी ने पहले नौकरानी पर हमला किया और जब सैफ अली खान बीच बचाव करने आए तो आरोपी ने पहले उनकी गर्दन पर और उसके बाद उनके पीठ की तरफ जोरदार अटैक किया।

कुश्ती खिलाड़ी निकला सैफ का हमलावर

पुलिस जांच में आरोपी को लेकर एक और खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सैफ का हमलावर मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश का एक कुश्ती खिलाड़ी है। उसने कुश्ती की कुछ प्रतिगीताओ में स्थानीय लेवल पर हिस्सा भी लिया था।

पुलिस जांच में सामने आया बांग्लादेशी कनेक्शन

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (31) के रूप में हुई। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि पकड़ा गया आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है। क्योंकि उसके पास से कोई भी भारतीय दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शहजाद भारत में अपना नाम बदलकर कई महीनों से रह रहा था।  

Leave a comment