RRR FILM: HOLLYWOOD में RRR का डंका, 3 बेस्ट अवॉर्ड्स जीतकर अब इस ऑस्कर पर है नजर

RRR FILM: HOLLYWOOD में RRR का डंका, 3 बेस्ट अवॉर्ड्स जीतकर अब इस ऑस्कर पर है नजर

RRR has won 3 Best Awards: भारत की फिल्म आरआरआर का डंका दुनिया भर में बज रहा है। फिल्म ने तीन अवॉर्डस् जीतकर इतिहास रच दिया। अब आरआरआर ने हॉलीवुड में धूम मचा रही है। डायरेक्टर एसएस राजमौली की इस फिल्म ने ऑस्कर 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट में जगह पाई है। हालांकि अभी ऑस्कर अवॉर्ड्स आने में समय है, लेकिन उससे पहले ही RRR ने हर दूसरे अवॉर्ड शो में धूम मचा दी है। हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में इस फिल्म ने बड़ी जीत हासिल की है।

3 बेस्ट अवॉर्ड्स जीत चुकी है RRR

हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में आरआरआर ने तीन बड़े अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है। इसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग का एचसीए फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर राजमौली और मेगा पावर स्टार राम चरण मौजूद थे। इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं।

अब इस ऑस्कर पर है नजर

दरअसल एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स के अलावा RRR को हॉलीवुड के क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है। यहां भी RRR बेस्ट अकटीओ फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड है। एक्टर राम चरण को बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस अवॉर्ड शो के विजेताओं का ऐलान 16 मार्च हो होगा वहीं ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को हो रहा है।

Leave a comment