
Raveena Tandon: 90के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस में से एकरवीना टंडनअक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। उन्होंने ने अपनी पहली फिल्म अजय देवगन के साथ फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी। जिसके बाद मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना-अपना, लाडला और मोहरा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। हालांकि 2साल का ब्रेक लेने के बाद जब उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी करनी चाही, उस वक्त उन्हें करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ऑफर हुई थी। जिसका रवीना ने अब खुलासा किया है।
रवीना टंडन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में टीना का रोल ऑफर हुआ था। उनके मना करने के बाद ये रोल रानी मुखर्जी की झोली में आ गया था। रवीना ने बताया कि उन्हें लगता था उनका करियर जीरो है। ऐसे में सेकंड लीड रोल प्ले करके वो अपने करियर को खराब नहीं करना चाहती थीं।
रवीना टंडन ने कहा, 'जब करण जौहर मेरे पास आए तब मेरा करियर जीरो पर था. मेरे लिए करण को समझाना काफी मुश्किल था। मुझे काजोल का रोल करना फायदेमंद लग रहा था।' रवीना इस फिल्म में सेकंड लीड रोल प्ले नहीं करना चाह रही थीं। इस रोल को रिजेक्ट करने के बाद रवीना टंडन को आज तक पछतावा होता है।
रवीना ने आगे कहा, 'मैं जिस स्थिति में थी, उसके बारे में करण को समझाना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मुझे वास्तव में आज तक इसका पछतावा है और हम अब भी साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं।' रवीना ने कहा कि यदि वो सेकंड लीड करने के लिए राजी हो जाती तो उनपर सेकंड लीड रोल्स करने की बारिश हो जाती।
Leave a comment