
entertainment: बॉलीवुड की स्तार एक्ट्रेस रवीना टंडन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 90 के दशक से ही वह बेहतरीन फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज करती आई है। हाल ही में एक्ट्रेस को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित भी किय़ा गया है। लेकिन एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना भी काफी करना पड़ा रहा है। इस बीच रवीना टंडन ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
रवीना को पद्मश्री मिलने पर कई सवाल खड़े किए गए जिस पर अब खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि 'मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती क्योंकि उनका अपना एजेंडा है। कुछ लोगों के कमेंट्स, जिनके महज 20 फॉलोअर्स हैं और मैंने जो काम किया है उसे नहीं देखा है, इन लोगों का कमेंट मेरे काम के योगदान को कम नहीं करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि ट्रोल्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है, वे हमारी कड़ी मेहनत और लंबे समय तक किए गए काम को नहीं देखते हैं। हम जानते हैं कि आज सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें हैं, लेकिन उनका शुक्रिया जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं भेजे।'रवीना टंडन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, 'मैंने उन मुद्दों पर फिल्में करने की कोशिश की जिन्हें मैं दृढ़ता से महसूस करती थी।
रवीना टंडन ने कहा कि निर्भया मामले ने मुझे इतना झकझोर दिया था। मैंने कई ऐसी फिल्में कीं जिनमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की गई थी। मुझे कमर्शियल सिनेमा पसंद है, लेकिन मैं ऐसी परियोजनाओं पर भी ध्यान देती हूं, जो समाज में बदलाव लाएं।'गौरतलब हो कि रवीना टंडन को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर उनकी बेटी राशा थडानी ने पोस्ट कर खुशी जाहिर की थी। राशा ने लिखा, 'पद्मश्री अवॉर्ड, भारतीय गणराज्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक।
Leave a comment