RAKHI SAWANT: अचानक फैंस का फोन छीन कर भागीं राखी सावंत, हरकत देखकर ट्रोल्स ने लगा दी क्लास

RAKHI SAWANT:  अचानक फैंस का फोन छीन कर भागीं राखी सावंत, हरकत देखकर ट्रोल्स ने लगा दी क्लास

Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन राखी सावंत दुबई में खोली एकेडमी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। साथ ही एकेडमी के प्रमोशन में भी जुटी है। इस बीच पैपराजी के सामने राखी अचानक अपने फैंस का फोन लेकर भागने लगती है। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। वहीं इस हरकत को देखकर ट्रोल्स उनकी क्लास लगानी शुरू कर ली है।

फैंस का फोन लेकर अचानक भागी राखी

दरअसल एक पैपराजी ने राखी सावंत के लेटेस्ट वीडियो को साझा किया है, इस क्लिप में डीवा ब्लू डेनिम को-ऑर्ड सेट जिसमें एक ब्रालेट और किनारों पर स्लिट्स के साथ एक फ्लेयर्ड पैंट शामिल है, पहने बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। वहीं, राखी वहां मौजूद फैंस को फोटो क्लिक करने के लिए डांट लगाती हैं। इतना ही नहीं राखी अपने फैंस से फोन मांगती हैं और उन्हें इकट्ठा कर गाड़ी की ओर दौड़ लगा देती हैं।

राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, और नेटिजन्स इसे देखकर बाद भड़क उठे हैं। फोन छीनने के बाद राखी सावंत को मुस्कुराता देखकर एक यूजर ने लिखा है, 'यह क्या तरीका है फैन का फोन लेकर भागने का।' दूसरे ने लिखा है, 'फालतू के ड्रामे हैं ये सब। कोई उनके वाहियात कपड़ों पर भी तो गौर फरमाओ।' वहीं एक अन्य लिखते हैं, 'थैंक गॉड आदिल खान इनसे बच गया।'

Leave a comment