ये सब पहले से PRE PLAN...राखी सावंत के आरोपों पर आदिल के वकील ने तोड़ी चुप्पी

ये सब पहले से PRE PLAN...राखी सावंत के आरोपों पर आदिल के वकील ने तोड़ी चुप्पी

Adil broke the silence of Wakin: राखी-आदिल का आपसी मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। अभी इस मामले ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि राखी रावंत ने अपने पति आदिल पर रेप समित कई गंभीर आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया।

आदिल ने वकील ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल राखी ने आदिल पर मारपीट, धोखा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर समेत कई आरोप लगाए। आदिल तो पुलिस हिरासत में हैं, इस बीच उनके वकील ने राखी के आरोपों पर बयान दिया है। आदिल के वकील ने कहा है कि 'यह सब पहले से प्लान था। आरोप आधारहीन हैं। क्या आपको लगता है कि राखी इतनी कमजोर हैं कि उन्हें कोई भी मार सकता है और वह बिना कुछ कहे इसे सह लेंगी?' आदिल के वकील ने कहा, 'आदिल एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें राखी से पैसे लेने या फिर वीडियो शूट करने की जरूरत नहीं है।'

पिछले साल राखी-आदिल ने किया था निकाह

वकील ने आगे कहा कि 'राखी ने अलग होने के बाद अपने पहले पति से पैसे लिए थे और अब वह वही आदिल के साथ कर रही हैं। मैंने कोर्ट में बैंक स्टेटमेंट्स समेत सारे सबूत जमा कर दिए हैं।' वहीं राखी सावंत का कहना है कि उनकी जिंदगी में तमाम मुश्किलें आ रही हैं। इससे उन्हें काफी दुख पहुंच रहा है। बता दें कि राखी ने कहा था कि उन्होंने आदिल से 29मई 2022को निकाह किया था और तब से आदिल हमेशा उन्हें मारते थे।

Leave a comment