
entertainment: बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी निजी लाइफ और फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हालांकि ज्यादातर वह अपनी पति को लेकर सुर्खियां बटोतरी नजर आती है। बता दें कि एक्टर अपने पति के साथ लॉस एंजेलिसमें रह रही है और हॉलीवुड पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इस बीच एक्टर ने हॉलीवुड में काम करने को लेकर कुछ खुलासा किया है।
प्रियंका ने क्यों शुरु किया हॉलीवुड में काम
दरअसल डैक्स शेपर्ड के पॉडकास्ट ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ पर प्रियंका चोपड़ा से उनके अमेरिका में काम करने के फैसले के पीछे का कारण पूछा गया था। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, 'मैंने इस बारे में कभी बात नहीं कि लेकिन आप मुझे सुरक्षित महसूस करा रहे हैं इसलिए इस पर बात कर रही हूं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘देसी हिट्स की अंजुला आचार्य ने उन्हें एक वीडियो में देखा, और उसने उन्हें फोन किया। उस दौरान प्रियंका ‘सात खून माफ’ की शूटिंग कर रही थी।
एक्ट्रेस ने किया खुलासा
वहीं एक्ट्रेस से कहा कि उस समय वह भी बॉलीवुड से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रही थीं। मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, मुझे शिकायत थी। मैं उस गेम को खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गई थी और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।
प्रियंका ने आगे कहा, "इस म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया। मैं उन फिल्मों के लिए तरसती नहीं थी जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझे कुछ क्लबों और लोगों के गुटों अट्रैक्ट करना पड़ता। इसके लिए ग्रोवलिंग की जरूरत थी और मैंने तब तक काफी समय तक काम किया था कि मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इसे करना चाहती हूं।
Leave a comment