
PARINEETI CHOPRA RAGHAV CHADHA: बॉलीवुड एक्ट्रेस और आप नेता राघव चड्ढा इन दिनों शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में दोनों की सगाई की बातें सामने आ रही थी जिसके बारे में नेता ने थोड़ा हिंट देते हुए कहा था कि आप लोगों को जश्न का मौका दिया जाएंगा। ऐसे में एक्ट्रेस की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है दोनों ने सगाई कर ली है।
दरअसल एक्ट्रेस ने रात के समय सेलिब्रिटी मैनेजर पूनम दमानिया के ऑफिस में स्पॉट किया गया था। इस दौरान परिणीति ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ बिना बटन वाली शर्ट को श्रग के तौर पर पहना था। इसे उन्होंने डेनिम के साथ पेयर किया था। परिणीति कैजुअल लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं। उन्होंने गोल्ड की अंगूठी और रिंग फिंगर में सिल्वर बैंड को छोड़कर मिनिमल मेकअप किया हुआ था। ऑफिस से निकलने से पहले एक्ट्रेस ने कैमरों के लिए स्माइल भी दी।
वहीं राघव चड्ढा ने प्रेस के साथ हाल ही में मुलाकात के दौरान अपनी रुमर्ड वेडिंग को सवालों को चालाकी से टाल दिया था। कुछ दिन पहले एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए पॉलिटिशियन से पूछा गया था, "परिणीति की ख़ूब चर्चा हो रही है।" इस पर राघव शरमा गए थे और हंसते हुए कहा था, "आज जश्न मनाइये की आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनी है। और कई सारे जश्न मनाने का मौका आएगा।
Leave a comment