शादी की अफवाहों पर PARINEETI CHOPRA ने तोड़ी चुप्पी! कही ये बातें

शादी की अफवाहों पर PARINEETI CHOPRA ने तोड़ी चुप्पी! कही ये बातें

PARINEETI CHOPRA VIRAL VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इनदिनों सुर्खियों में बने हुए है। बता दें कि दोनों को लेकर अफेयर की बातें फैल रही है हालांकि दोनों में से किसी को इस बात की पुष्टि नही की गई। लेकिन एक इंटरव्यू में नेता ने शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुझसे केवल राजनीति की बात करें कहकर बात को टाल दिया।

वहीं बात करें दोनों की शादी की तो दोनों को कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जिसके बाद दोनों की शादी की बात उठने लगी है। इस बीच एक्ट्रेस की एक पुरानी वीडियो वारल हो रही है। जिसमें एक्ट्रेस कहती नजर आ रही है कि वह किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती।

दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ (2019) के प्रमोशन के दौरान के वायरल हो रहे वीडियो में परिणीति कहती नजर आ रही हैं कि वे किसी पॉलिटिशयन से शादी नहीं करेंगी। वायरल हो रहे वीडियो में इंटरव्यू के दौरान रैपिड-फायर सेशन में परिणीति से पूछा गया था कि वह किसी सेलेब्रिटी का नाम बताएं जिससे वह शादी करना चाहेंगी। सबसे पहले परिणीति ने अपने अंदाज में ब्रैड पिट का नाम लिया।

फिर जब होस्ट ने कहा कि किसी पॉलिटिशियन से शादी करने पर क्या कहना है तो एक्ट्रेस ने फौरन कहा था, "प्रॉब्लम ये है कि मैं किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती, बहुत सारे अच्छे ऑप्शन हैं लेकिन मैं कभी भी किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती। परिणीति को अपने लाइफ पार्टनर में तीन जरूरी क्वालिटी बताने के लिए भी कहा गया था। इस पर एक्ट्रेस ने जोर देकर कहा था, "उसे फनी होना चाहिए. रियली में गुड स्मेल आनी चाहिए और उसे मेरी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।

Leave a comment