
Entertainment: आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 13मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है। इस सगाई में दोनों के परिवार वाले शामिल हुए। वहीं सगाई के बाद दोनों की फोटोज भी वायरल हुई। जिसमें वह दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आए। कपल ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपनी सगाई की फोटो साझा की थी। इस बीच राघव का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उनसे कुछ पर्सनल बातों पर सवाल किया गया जिनका उन्होंने जवाब दिया है।
दरअसल एक मीडिया संस्थान द्वारा राघव चड्ढा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी। जब पूछा गया कि उनका फेवरेट सॉन्ग कौन सा है, तो इसके जवाब में राघव चड्ढा ने दिवंगत सिंगर सिद्दू मूसेवाला का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'आजकल मैं उनका एक गाना लेवल्स बहुत सुनता हूं।'
इसके अलावा राघव चड्ढा ने ये भी बताया कि उनकी फेवरेस्ट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे है। उन्हें कैटरीना कैफ से लेकर कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेस बहुत अच्छी लगती हैं। वहीं, उन्हें चाइनीज फूड बहुत पसंद है। सैलरी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि हर महीने उन्हें एक लाख रुपये से ज्यादा वेतन मिलता है।
Leave a comment