Salman Khan Birthday: डर को कहा बाय-बाय! आज होगा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के जन्मदिन का जश्न

Salman Khan Birthday: डर को कहा बाय-बाय! आज होगा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के जन्मदिन का जश्न

Salman Khan Birthday Celebration: 2024का साल सलमान खान के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है। एक तरफ जहां उन्होंने अपने भाई जैसे दोस्त बाबा सिद्दीकी को खो दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। लेकिन इसके बावजूद सलमान पूरी शिद्दत से अपना काम कर रहे है। फिलहाल सलमान खान अभी किसी भी सेलिब्रेशन के मूड में नहीं हैं। लेकिन उनके चाहने वाले उनके जन्मदिन की प्लानिंग जोरों-शोरों से कर रहे हैं।

बता दें, सलमान खान का आज 27दिसंबर को जन्मदिन है। ऐसे में उनके जन्मदिन की ‘बिग बॉस’ के सेट से होगी। शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो सलमान खान का परिवार उनके जन्मदिन के लिए 'बिग बॉस-18' में नजर आएगा। इस मौके पर शो के वीकेंड का वार एपिसोड में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा। यानी बिना किसी डर और ड्रामा के कड़ी सिक्योरिटी के बीच सलमान खान के जन्मदिन का जश्न मनाया जाएगा।

'बिग बॉस-18' के सेट पर होगा सेलिब्रेशन

'बिग बॉस-18' की सूत्रों की मानें तो सलमान खान के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके परिवार के कई सदस्य इस शो में शामिल होने वाले हैं। इस सेलिब्रेशन में सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बच्चे, अरबाज खान के बच्चे और सोहेल खान के बेटे इस खास मौके पर शो में नजर आएंगे। सलमान अपने परिवार के साथ मिलकर अपने जन्मदिन के जश्न की शुरुआत करेंगे।

यानी यह सेलिब्रेशन सलमान के फैंस के लिए एक शानदार सरप्राइज होने वाला है। सूत्रों की मानें तो इस खास मौके पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी उन्हें एक शानदार डांसिंग ट्रिब्यूट देते हुए नजर आएंगे। बता दें, यह एपिसोड 26दिसंबर को शूट किया जाएगा। जिसके बाद शनिवार 27दिसंबर को वीकेंड का वार में टेलीकास्ट होगा।

फैंस को मिलेगा सरप्राइज

सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनके दोस्त और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक रिलीज करने वाले हैं। ऐसे में फिल्म ‘सिकंदर' का फर्स्ट लुक सलमान खान की तरफ से उनके फैंस के लिए जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट होगा।

सिक्योरिटी के साथ होगा सेलिब्रेशन

हमेशा की तरह जन्मदिन के मौके पर भी सलमान खान की सिक्योरिटी उनके साथ रहेगी। बिग बॉस के सेट पर और पार्टी में सलमान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ ही शामिल होंगे। आमतौर पर सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी बिल्डिंग के बाहर ‘भाईजान’ के फैंस की भीड़ इकट्ठा होती है। लेकिन इस साल फैंस की भीड़ को काबू में करना पुलिस के लिए चैलेंजिंग होने वाला है।

इसलिए सलमान की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर के आस-पास बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। जिससे कोई ओवर एक्ससिटेड फैंस उनकी बिल्डिंग की दीवार पर चढ़ने की कोशिश न करें। इसके अलावा उनकी बिल्डिंग के नजदीक के फुटपाथ पर पुलिस की तरफ से किसी भी फैन को खड़े रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a comment