Varanasi Concert: इवेंट ऑर्गेनाइजर्स पर भड़कीं मोनाली ठाकुर, कॉन्सर्ट को बीच में छोड़ फैंस से मांगी माफी

Varanasi Concert: इवेंट ऑर्गेनाइजर्स पर भड़कीं मोनाली ठाकुर, कॉन्सर्ट को बीच में छोड़ फैंस से मांगी माफी

Monali Thakur Walks Out of Varanasi Concert: नेशनल अवॉर्ड विजेता और मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर ने हाल ही में वाराणसी में आयोजित अपने कॉन्सर्ट को बीच में ही रद्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, इवेंट ऑर्गेनाइजर्स की लापरवाही और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से मोनाली इस कदर परेशान हुईं कि बीच में कॉन्सर्ट छोड़कर चली गईं। वहीं, सिंगर ने ऐसे कॉन्सर्ट को बीच में खत्म रद्द के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि अगली बार वे बेहतर सुविधाओं के साथ एक शानदार इवेंट लेकर आएंगी।

मोनाली ठाकुर ने बीच में क्यों छोड़ा कॉन्सर्ट?

दरअसल, 22दिसंबर को मोनाली ठाकुर वाराणसी में अपने एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं। लेकिन वहां पहुंचकर उन्होंने जो नजारा देखा, उस वजह से वह अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं। जिसकी वजह से उन्होंने बीच में ही कॉन्सर्ट छोड़ने का फैसला कर लिया। बता दें, इवेंट ऑर्गेनाइजर्स की लापरवाही और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से मोनाली इस कदर परेशान हुईं कि बीच में कॉन्सर्ट छोड़कर चली गईं।

सिंगर ने कॉन्सर्ट बीच में खत्म करने की कई वजहें गिनाईं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में मोनाली स्टेज सेटअप ठीक ना होने की बात कह रही हैं। 

मोनाली ने फैंस से मांगी माफी

कॉन्सर्ट के दौरान मोनाली ने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स की जमकर खामियां बताई हैं। मोनाली कहती है मेरा दिल टूट गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर का क्या हाल है वो तो मैं छोड़ ही देती हूं। पैसे चोरी करने के लिए इन्होंने क्या स्टेज बनाया है, समझा नहीं सकती। एंकल इंजरी की संभावना है। डांसर्स मुझे शांत रहने को कह रहे हैं. लेकिन सब कुछ गड़बड़ है। मैं आपके प्रति जवाबदेही हूं क्योंकि आप मेरे लिए आते हैं। इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि इतनी बड़ी बनूं कि खुद इसकी जिम्मेदारी ले पाऊं।

मोनाली ने फैंस से कहा 'मुझे खेद है कि हमें यह शो बीच में ही बंद करना पड़ रहा है। लेकिन मैं फिर लौटूंगी और आप सभी को इससे बेहतर इवेंट देने की कोशिश करूंगी। कृपया हमें माफ करें।'  

Leave a comment