'पापा जाते थे कमाने और मैं सिर्फ सोता रहता', लाइफ का ऐसा दौर जब रैपर हनी सिंह को आई खुद पर शर्म

'पापा जाते थे कमाने और मैं सिर्फ सोता रहता', लाइफ का ऐसा दौर जब रैपर हनी सिंह को आई खुद पर शर्म

Honey Singh Documentary: हाल ही में फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।  ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ डॉक्यूमेंट्री में सिंगर ने अपनी लाइफ के हर छोटे-बड़े और अच्छे-बुरे अनुभवों को शेयर किया है। ऐसी वजह से इन दिनों हनी सिंह के काफी चर्चे हैं।

हाल ही के इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बताया कि उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया जब वह पूरी तरह नशे की लत में डूब चुके थे। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होने के बाद मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गाना छोड़ना पड़ा। साथ ही उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया है।

हनी सिंह को खुद आती थी शर्म

हनी सिंह ने बताया 'एक युवा घर पर बैठा रहता है जो दोपहर के 12:30 बजे तक सोता रहता है। इस बीच, पापा काम पर चले जाते हैं और वापस आते हैं। जब वे मुझे देखते और हमारी आंखें मिलतीं, तो मुझे बहुत शर्म आती कि मैं कमा नहीं रहा हूं और मेरे पिता को इस उम्र में काम करना पड़ रहा है।'

बुरे समय में पिता ने दिया साथ

इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह बताते है 'जब मैंने 2-2.5 साल काम नहीं किया तो वो समय बहुत कठिन गुजरा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। मैं उनके लिए कुछ नहीं कर सका। मैं घर पर शांत नहीं बैठ सकता हूं। उन्होंने कहा कि जो भी डाक्यूमेंट्री देख रहे हैं। वे अपने माता पिता की देखभाल करें, वो एक बार गए तो वापस नहीं आएंगे।'

साल 2011 में हुई थी शादी

बता दें, हनी सिंह की शादी साल 2011 में शालिनी तलवार ले हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी शादी महज 9-10 महीने ही ठीक चली थी। इसके बाद ही तनाव शुरू हो गया था। इसका जिम्मेदार हनी सिंह अपनी सक्सेस को देते हैं। दौलत-शोहरत के नशे में वो सब भूल गए थे।

तलाक के बाद बेहतर हुई हालत

प्रोफेशनल के साथ हनी सिंह की पर्सनल जिंदगी तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरी है। हालांकि, अब ये जोड़ी शादीशुदा जीवन में नहीं है। साल 2022 में इनका तलाक हो गया था। उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा, 'मेरी दवाई कम हुई और तलाक के बाद मैं ठीक हुआ। हनी सिंह ने आगे कहा कि जब दोनों के रास्ते अलग हो गए तो उनकी सेहत भी पहले से बेहतर होने लगी।

बातचीत के दौरान हनी सिंह ने एक्स-वाइफ शालिनी का भी जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल वो बस इतना चाहते हैं कि वो जहां भी रहें खुश रहें।  

Leave a comment