क्या सच में 'डाकू महाराज' से हटाए गए उर्वशी रौतेला के सीन्स? OTT रिलीज से पहले सामने आया सारा सच

क्या सच में 'डाकू महाराज' से हटाए गए उर्वशी रौतेला के सीन्स? OTT रिलीज से पहले सामने आया सारा सच

Film Daaku Maharaj: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में पिलीज करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों से घिर चुकी है। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने फिल्म रिलीज से पहले 'डाकू महाराज' से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। फिल्म से जुडे एक सूत्र ने बताया है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म को लेकर ऐसा कोई एक्शन नहीं लिया है। फिल्म अपनी तय डेट पर ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

बता दें, उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' 21फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। लेकिन हाल ही में फिल्म के पोस्टर ने सबको चौंका दिया था। क्योंकि पोस्टर से उर्वशी रौतेला गायब थीं। इसी के बाद से ऐसी अफ़वाहें फैलीं कि शायद नेटफ्लिक्स ने फिल्म रिलीज़ से पहले फ़िल्म से उर्वशी के सीन हटा दिए हैं। लेकिन अब इन अफ़वाहों से पर्दा उठ चुका है।

पोस्टर से गायब दिखीं उर्वशी रौतेला

फिल्म ‘डाकू महाराज' को 12जनवरी 2025में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जिसके बाद इसे 21फरवरी को नेटफ्लिक्स पर किया जाना है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म रिलीज से पहले एक पोस्टर भी शेयर किया था। जिसमें बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार दिखाई दिए। लेकिन फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली उर्वशी रौतेला ही पोस्टर से गायब दिखीं। जिसके बाद फिल्म से उर्वशी के सीन हटाए जाने की चर्चा होने लगी। हालांकि, इस पोस्टर के सामने आने के बाद इसमें सुधार किया गया। फिल्म से जुड़े सभी दिग्गजों ने अलग-अलग किरदारों की स्लाइड्स शेयर की। जिसमें उर्वशी रौतेला भी नजर आई।

डाकू महाराज' की कास्ट

बता दें, 'डाकू महाराज' एक तेलुगू भाषा की एक्शन-ड्रामा है। जिसे बॉबी कोल्ली के डायरेक्शन में बनाया गया है। इस फिल्म में बॉबी देओल, नंदमुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, चंदिनी चौधरी, प्रदीप रावत और रवि किशन भी अहम किरदार में हैं।

Leave a comment