जब ऐश्वर्या राय पर लगाया था पति चुराने का आरोप, इस मॉडल ने काट ली थी अपनी कलाई

जब ऐश्वर्या राय पर लगाया था पति चुराने का आरोप, इस मॉडल ने काट ली थी अपनी कलाई

ENTERTAINMENT: बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की जोड़ी बेहद पसंद की जाती है। हाल ही में अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मनाई है, लेकिन क्या आपको पता है अभिषेक से ऐश्वर्या ने जब शादी की थी तो उन पर पति चुराने का आरोप लगा था। ये आरोप एक मॉडल ने लगाया था। इतना ही नहीं उसने खुदकुशी करने की कोशिश की और केस भी दर्ज किया था।

दरअसल जाह्नवी कपूर (Model Jhanvi Kapoor)नाम की एक मॉडल ने साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के दिन प्रतीक्षा के बाहर पहुंच गई थी। वहीं मॉडल ने दावा किया था कि अभिषेक ने उनसे शादी पहले से ही कर ली है। यहां तक कि इस मॉडल ने ऐश्वर्या राय पर पति को चुराने का आरोप भी लगाया था। मॉडल का दावा था कि 'दस' फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों करीब आ गए थे।

इस मॉडल ने उस वक्त जुहू पुलिस स्टेशन में अभिषेक के खिलाफ शिकायत भी की थी, लेकिन सबूतों के अभाव की वजह से केस रजिस्टर्ड नहीं हुआ। लेकिन इसके बाद इस मॉडल ने प्रतीक्षा के बाहर खड़े होकर अपने कलाई की नस काटने की कोशिश की थी। मॉडल जाह्नवी कपूर को तुरंत पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद जाह्नवी पर पुलिस ने धारा 309 के सुसाइड की कोशिश करने की वजह से पुलिस कस्टडी में ले लिया था। इस पूरे ड्रामे के बाद जाह्नवी अचानक से लाइमलाइट से गायब हो गईं।

Leave a comment