
Mika Singh On Ranveer Allahbadia: मशहूर सिंगर मीका सिंह ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रणवीर ने हाल ही में माता-पिता से जुड़ा एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके कारण वे कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं और इंटरनेट पर भी जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
बता दें कि,मीका सिंह ने न सिर्फ रणवीर बल्कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसा शो चलाने वाले समय रैना को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस शो को वाहियात बताते हुए कहा कि इसमें इस्तेमाल की जाने वाली भाषा अशोभनीय है। मीका ने कंटेस्टेंट्स की भाषा पर भी सवाल उठाए और अपूर्व मुखीजा को कटघरे में खड़ा किया।
"पैसे के लिए कुछ भी करना सही नहीं"
मीका सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा, "मैंने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवादित एपिसोड को देखा है। यह बेहद घटिया था। वहां गालियों की भरमार थी और दर्शक हंस रहे थे।" उन्होंने शो के होस्ट पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया लेकिन उन सेलेब्रिटीज को निशाने पर लिया जो इन शोज में बतौर जज या गेस्ट शामिल होते हैं। मीका ने कहा, "आपको बहुत सारा पैसा दिया जाता है, तो क्या सिर्फ पैसे के लिए आप ऐसे शो में पहुंच जाएंगे?"
"सेलेब्रिटीज का भी फर्ज बनता है…"
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने कहा, "सिंगर्स भी ऐसे शोज में बैठ रहे हैं जहां भद्दी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। यह सब रोकना जरूरी है।" उन्होंने सिस्टम और समाज के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, "जब दिलजीत दोसांझ या मैं शराब पर गाना गाते हैं तो हमें तुरंत नोटिस भेज दिया जाता है। लेकिन इन शोज में गलत भाषा बोलने वालों को कोई नहीं रोकता? सेलेब्रिटीज को तुरंत नोटिस भेज देते हो, लेकिन इन लोगों को नहीं?"
माफी के बाद भी विवाद जारी
मीका सिंह ने अपने वीडियो में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण लगाने की जरूरत बताई। उन्होंने युवाओं से गाली-गलौज से बचने की अपील की।हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वे कोई सफाई नहीं देंगे क्योंकि वे कॉमेडी में माहिर नहीं हैं। लेकिन उनकी माफी के बावजूद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।
Leave a comment