मलाइका ने अर्जुन की हाफ नेकेड में शेयर की फोटो, कैप्शन में लिखा- माई वेरी ऑन लेजी बॉय

मलाइका ने अर्जुन की हाफ नेकेड में शेयर की फोटो, कैप्शन में लिखा- माई वेरी ऑन लेजी बॉय

ENTERTAINMENT: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा मे बने रहते है। इन दिनों दोनों एक साथ इंजॉय करती नजर आ रहे हैं और यह कोई पहली बार नहीं है वह एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। साथ ही दोनों ही एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बीच मलाइका ने अर्जुन की जो फोटो शेयर की है उसने सभी को हैरानी में डाल दिया है।

मलाइका ने साझा की अर्जुन की हाफ नेकेड फोटो

दरअसल मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन कपूर की एक हाफ नेकेड तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में अर्जुन अपने हाथ पैर फैलाए सोफे पर बैठे अंगड़ाई लेते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अपनी गोद में उन्होंने एक कुशन रखा हुआ है। इसके अलावा उनकी बॉडी पर कोई कपड़ा नहीं है।

कैप्शन में लिखा- माई वेरी ऑन लेजी बॉय

इस फोटो के साथ मलाइका ने अर्जुन कपूर को भी टैग किया और अपने लवर के लिए कैप्शन में लिखा-'माई वेरी ऑन लेजी बॉय।' वहीं अर्जुन ने इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक व्हाइट हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया।बता दें कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है और मलाइका अर्जुन की उम्र में 12 साल का फर्क है लेकिन जिस तरह की बॉन्डिंग वो शेयर करते हैं उससे यह साबित हो गया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

Leave a comment