मां को याद कर भावुक हुई बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी , पोस्ट साझा कर बंया किया दर्द

मां को याद कर भावुक हुई बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी , पोस्ट साझा कर बंया किया दर्द

Madhuri Dixit became emotional remembering her mother: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। बता दें कि एक्ट्रस की मां का बीते दिन 91 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मां स्नेहलता दीक्षित लंबे समय से बीमार थीं। हालांकि स्नेहलता दीक्षित का अंतिम संस्कार हो गया। अंतिम संस्कार में कई हस्तियां शामिल हुईं।

मां को याद कर भावुक हुई माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित की बात करें वह अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने और बेटे रयान के साथ अंतिम संस्कार में भारी मन और नम आंखों में नजर आई। वहीं एक्ट्रेस अपनी मां को भुल नहीं पा रही है और भुल भी कैसे पड़ेगी। मां अगर कुछ समय के लिए बाहर चली जाती है उसमें ही बच्चा परेशान हो जाता है और यहां तो मां हमेशा के लिए चली गई है। इस दौरान एक्ट्रेस ने मां को याद करते भावुक पोस्ट किया।

इंस्टा पर मां की फोटो शेयर कही ये बात

माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें मां सोफे पर बैठी हैं और माधुरी उन्हें गले लगाते हुए उनके बगल में बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, 'आज सुबह उठी तो आई का कमरा खाली पाया। यह अवास्तविक लगता है। उन्होंने हमें गले लगाना और जीवन का जश्न मनाना सिखाया।

माधुरी ने आगे लिखा, उन्होंने कईं सारे लोगों को बहुत कुछ दिया। हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन वह हमारी यादों में जिंदा रहेंगी। उनकी बुद्धि, सकारात्मकता और अनुग्रह से हम सीखेंगे. हम अपनी यादों के जरिए उनके जीवन को एक साथ मनाएंगे. ॐ शांति'। बता दें कि माधुरी दीक्षित नेने अपनी मां के बेहद करीब थीं. शूटिंग हो या इवेंट्स माधुरी की शुरुआती करियर में उनकी मां हर वक्त उनके साथ रहती थीं।

Leave a comment