
Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने 1999 में श्रीराम नेने से शादी कर ली थी, लेकिन क्या आपको पता है कि नेने से पहले एक्ट्रेस एक क्रिकेटर से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी, हालांकि परिवार की मर्जी ना होने से उनकी शादी नहीं हुई। माधुरी दीक्षित 90 के दशक में भारतीय क्रिकेट अजय जडेजा से प्यार हो गया था। हालांकि दोनों की प्रेम कहानी पूरी तरह लोगों के समाने नहीं आ पाई।
इस क्रिकेटर से करती थी प्यार
दरअसल दोनों की पहली मुलाकात एक मैगजीन फोटोशूट में हुई थी। वहीं से अजय-माधुरी की दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती, प्यार में बदल गई। उस समय अजय भारतीय क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक थे। इसी बीच माधुरी की फिल्म 'दिल तो पागल है' अभी रिलीज हुई है। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही है। अजय क्रिकेट एक शाही परिवार के वारिस के साथ-साथ नवानगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे।
इस वजह से नहीं हुई दोनों की शादी
वहीं जब माधुरी के परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने शादी के लिए मना कर लिया। हुआ यूं कि 1999 में मैच फिक्सिंग में अजय जडेजा का नाम सामने आया जिसके बाद माधुरी के परिवार ने शआदी के लिए मना कर लिया। माधुरी के माता-पिता का कहना था। कि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी का नाम किसी आरोपी के साथ जुड़ें।
इस घटना के बाद माधुरी ने भी अजय से सारे संबंध तोड़ लिए और उस वक्त अमेरिका चली गईं। बाद में वहां माधुरी की मुलाकात श्रीराम नेने से हुई। अक्टूबर 1999 में शादी की। अगले साल यानी 2000 में अजय ने शादी भी कर ली।बता दें कि अजय क्रिकेट के साथ-साथ फिल्मों पर भी फोकस किया और सिलवर स्क्रीन पर अपनी किस्मत आजमाएंगे।
Leave a comment