KKBKKJ: नए गाने के रिलीज टीजर में भाईजान का दिखा नया लुक, राम-पूजा के साथ मिलकर लुंगी डांस से मचाया गदर

KKBKKJ: नए गाने के रिलीज टीजर में भाईजान का दिखा नया लुक, राम-पूजा के साथ मिलकर लुंगी डांस से मचाया गदर

Entertainment: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि, सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। अब तक फिल्म के कई गानों के टीचर सामने आ चुके है और अब एक ओर गाना का टीचर रिलीज हुआ है। रिलीज के साथ ही जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो रहा है। गाने में सलमान खान, राम  चरण और वेंकटेश लुंगी डांस करते नजर आ रहे हैं।

इस गानी की जानकारी सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। वहीं भाईजान ने वीडियो शेयर कपते हुए लिखा, कि 'येंतम्मा गाना आउट।' सलमान खान इस गाने में राम चरण और वेंकटेश के साथ जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने में सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश पीले रंग की शर्ट और लुंगी पहने नजर आ रहे हैं। गाने में इन तीनों स्टार्स के साथ-साथ पूजा हेगड़े भी डांस करती नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर यह गाना फैंस के लिए एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज है।

वहीं येंतम्मा गाने में सलमान का लुक और डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इस साल का सबसे शानदार गाना साबित होगा यह।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सॉन्ग ऑफ द ईयर।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब साउथ और बॉलीवुड मिलता है तो ऐसे ही कमाल होता है।'इस फिल्म के 'नैयो लगदा', 'बिल्ली बिल्ली', 'फॉलिंग इन लव'और 'बठुकम्मा' जैसे कई गाने रिलीज हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में 'येंतम्मा' का भी नाम जुड़ गया है।

Leave a comment