KAPIL SHARMA: पत्नी को सुना रहे थे किस्सा लेकिन पीछे से बेटी ने सुन लिया, फिर किए ऐसे सवाल कि कपिल को बनानी पड़ी मनगढ़ंत कहानी

KAPIL SHARMA: पत्नी को सुना रहे थे किस्सा लेकिन पीछे से बेटी ने सुन लिया, फिर किए ऐसे सवाल कि कपिल को  बनानी पड़ी मनगढ़ंत कहानी

Kapil Sharma: कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है हालांकि उनकी कॉमेडियन शो भी जारी है। कपिल की फिल्म की बात करें तो एक्टर की फिल्म के रिलीज होने कि कुछ देर बात सोशल मीडिया पर ये बात आग की तरह फैल गई थी कि कपिल की फिल्म लीक हो गए है। हालांकि फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। इस बीच कपिल की क्रिएटीविटी को लेकर कई बातें सामने आई है।

इस शख्स के कारण कपिल की बढ़ती है क्रिएटीविटी

दरअसल एक कॉमेडियन की कॉमेडी कहीं ना कहीं नजर आ ही जाती है। हालांकि कॉमेडी क्रिएटीविटी पर आधारित होती है। जितनी क्रिएटीविटी होगी उतना ही लोगों को हंसाया जा सकता है। कपिल शर्मा की बात करें तो कॉमेडियन ने इस क्रिएटीविटी का श्रेय एक शख्स को दिया है अब वो कौन है चलिए बताते है। हाल ही में कपिल करीना कपूर के शो 'व्हॉट वुमन वॉन्ट' में नजर आए। जहां करीना ने उनसे कई सवाल पूछे जिसमें से कुछ परिवार के जुड़े थे। करीना ने कपिल से पूछा कि कई बार बच्चे पेरेंट्स से कई तरह के सवाल करते हैं, ऐसे में कपिल कैसे हैंडल करते हैं। कपिल ने बताया कि कैसे उनकी बेटी उनसे जो भी पूछती हैं उससे उनका क्रिएटीविटी लेवल बढ़ जाता है।

बेटी के सवालों पर अटल जाते है कपिल शर्मा

कपिल ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कई बार बेटी के सवालों पर वो अटक जाते हैं। ऐसे ही एक बार अनायरा ने उनसे फिल्म सिटी में आए तेंदुए के बारे में पूछ लिया था लेकिन कपिल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। तो उन्होंने एक मनगढंत कहानी गढ़ी और बेटी को सुना दी। कपिल ने कहा कि मैंने गिन्नी को ये बात बताई थी कि फिल्म सिटी में तेंदुआ आ गया था। अनायरा ने सुन लिया। वो पूछने लगी कि उसके बाद क्या हुआ? वो कहां गया? उसने क्या किया?

कपिल ने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी उस जानवर को नहीं देखा है सामने से, मैंने सिर्फ सुना है उसके बारे में, तो मैं उसे क्या बताता। मैंने एक झूठी कहानी बनाई और उसे सुना दी।  उसकी वजह से मेरा क्रिएटीविटी लेवल बढ़ गया। कपिल ने साथ ही ये भी बताया कि कैसे वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को मैनेज करते हैं। वो पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करें। 

Leave a comment