करण जौहर के बयान पर कंगना का पलटवार, बोली- अभी तुम्हारी हिंदी सुधरी है..आगे-2 देखो होता है क्या

करण जौहर के बयान पर कंगना का पलटवार, बोली- अभी तुम्हारी हिंदी सुधरी है..आगे-2 देखो होता है क्या

Entertainment: बॉलीवुडकी सच्चाई को लेकर बीते कुछ दिनों से कई एक्टर-एक्ट्रेस के बीच तीखी चोंक-झोंक देखने को मिल रही है। इन सब के बीच करण जौहर सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटौर रहे है। दरअसल बीते दिन फिल्म मेकर ने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंगना पर निशाना साधा था। वहीं, अब उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड क्वीन ने काफी दिलचस्प अंदाज में पलटवार किया है।

दरअसल कंगना ने करण को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इंस्टाग्राम एक स्टोरी नोट साझा किया है। शेयर की गई इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'एक वक्त था जब चाचा चौधरी नेपो माफिया के साथ नेशनल टीवी पर मेरी बेइज्जती की थी, क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल पाती थी...आज इनकी हिंदी देख के ख्याल आया। अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधरी है..आगे देखो होता है क्या।'

इससे पहले करण ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर एक नोट साझा किया था। इस नोट में उन्होंने लिखा, 'लगा लो इल्जाम...हम झुकने वालों में से नहीं हैं, झूठ के बन जाओ गुलाम...हम बोलने वालों में से नहीं....जितना नीचा दिखाओगे..जितने आरोप लगाओगे...हम गिरने वालों में से नहीं..हमारा करम हमारी विजय है..आप उठा लो तलवार..हम मरने वालों में से नहीं..।'

Leave a comment